हिना खान ने शेयर किया अपने ससुराल का मजेदार वीडियो, लिखा - 'मुझे राजकुमारी की तरह रखते...

Lagatar desk :  एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने रॉकी जायसवाल से शादी रचाई है. शादी के बाद हिना का अपने ससुराल वालों से प्यारा रिश्ता बन गया है. अब इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

 


वीडियो में दिखाया ‘एक्सपेक्टेशन बनाम रियलिटी’


रविवार को हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो की शुरुआत में वे पारंपरिक बहू के अवतार में अपने ससुराल वालों को खाना परोसती नजर आती हैं. इस हिस्से को उन्होंने ‘एक्सपेक्टेशन’ लिखा है.वहीं, वीडियो के दूसरे हिस्से में हिना खुद डाइनिंग टेबल पर बैठी हैं, और सभी ससुराल वाले उनकी प्लेट में खाना सर्व कर रहे हैं. इस रियल लाइफ सीन को उन्होंने ‘रियलिटी’ बताया है. हिना का अंदाज़ और स्वैग इस सीन में देखने लायक है.

 

साथ ही हिना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ससुराल वालों का इतना ज्यादा साथ पाकर कैसा लगता है .हां, वे लंबे समय से मेरा परिवार रहे हैं और वे मुझे राजकुमारी जैसा महसूस कराते हैं. भले ही उनमें से लगभग सभी कैमरे के सामने आने में शर्माते हैं, मगर इस बार वे बिना किसी झिझक के सिर्फ मुझे खुश करने के लिए वीडियो में शामिल हुए. मैं खुद को धन्य मानती हूं कि मेरे आस-पास ऐसे लोग हैं जो मस्ती की अहमियत समझते हैं और जानते हैं कि एक खुशहाल जीवन कितना जरूरी होता है. आप सभी का इतना सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद.

 

फैंस और सेलेब्स का प्यार


हिना के इस पोस्ट पर फैंस और टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने मजेदार रिएक्शन दिया हैं.  एक्टर  अर्जुन बिजलानी ने लाफिंग इमोजी शेयर की, जबकि जूही परमार ने लिखा, बहुत क्यूट एक यूजर ने कमेंट किया, अक्षरा बनाम कोमोलिका हैं ये- जो हिना के दो पॉपुलर किरदारों की तुलना है.