इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-policy-manish-sisodia-sent-to-jail-in-judicial-custody-for-14-days-in-money-laundering-case/">दिल्लीHAHK- "हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला के 34वें दिन सीधे PM से 100वां सवाल पूछ रहे हैं। इस महाघोटाले से वह खुद को अलग नहीं कर सकते हैं। चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/hdUSzsAsns
">https://t.co/hdUSzsAsns">pic.twitter.com/hdUSzsAsns
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March">https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1638427974038085633?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2023
शराब नीति : Money Laundering मामले में मनीष सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये
हम जेपीसी की मांग को लेकर कोई सौदा करने को तैयार नहीं
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम जेपीसी की मांग को लेकर कोई सौदा करने को तैयार नहीं हैं. रमेश का कहना था कि राहुल गांधी से माफी की मांग बेबुनियाद है क्योंकि उन्होंने ब्रिटेन में ऐसा कुछ बयान ही नहीं दिया जिसके लिए उन्हें माफी मांगने की जरूरत पड़े. कांग्रेस नेता का कहना था कि राहुल गांधी की टिप्पणी के मामले का और अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी की मांग का आपस में कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले राहुल गांधी के बयान को विकृत किया, फिर बदनाम किया और अब इसके सहारे वह अडाणी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-will-offer-prayers-at-puris-jagannath-temple-today-likely-to-meet-naveen-patnaik/">ममताबनर्जी आज पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी, नवीन पटनायक से मुलाकात की संभावना
क्या प्रधानमंत्री अपने नियंत्रण वाली जांच एजेंसियों उपयोग राष्ट्रीय हित में करेंगे?
जयराम रमेश ने कहा, हमने अडाणी महाघोटाले में आपकी स्पष्ट मिलीभगत को लेकर 5 फरवरी 2023 से अब तक आपसे 99 सवाल पूछे हैं. हम एक अंतिम प्रश्न के साथ इस श्रृंखला को समाप्त कर रहे हैं कि क्या आप (प्रधानमंत्री) अपने नियंत्रण वाली जांच एजेंसियों उपयोग राष्ट्रीय हित में करेंगे? उनका कहना था, 100 सवाल पहले भी जेपीसी की मांग थी और आज भी रहेगी. कांग्रेस नेता ने कहा, उच्चतम न्यायलय ने जो समिति बनाई वह अडाणी केंद्रित समिति है. हम सवाल अडाणी से नहीं, प्रधानमंत्री और सरकार से कर रहे हैं. इन सवालों के जवाब उच्चतम न्यायालय की समिति से नहीं मिल सकते. इसे भी पढ़ें : बिल्कीस">https://lagatar.in/supreme-court-ready-to-hear-bilkis-bano-gangrape-case-special-bench-will-be-formed/">बिल्कीसबानो सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, विशेष पीठ का गठन होगा