तूफान यास का असर: कई इलाकों में गिरे पेड़, घंटों गुल रही बिजली, देखें तस्वीरें

Ranchi: तूफान यास के कारण राजधानी रांची के कई इलाकों में एक से दो घंटे तक बिजली गुल रही. अधिकतम दो घंटे तक बिजली गुल रही. इसमें कुछ इलाकों में ट्रांसफार्मर खराब होने या अन्य तकनीकी खराबी कारण रहे. वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने के कारण लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. बुधवार सुबह से रात तक राजधानी के अपर बाजार, हरमू रोड से रातु रोड तक, बूटी मोड़, नामकुम, सिंह मोड़, ईटकी, नगड़ी समेत अन्य इलाकों में पेड़ गिरे.

अलर्ट पर थे बिजली अफसर

हालांकि बिजली बोर्ड की ओर से पहले से ही इसकी तैयारी कर ली गयी थी. जिससे लोगों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. आपूर्ति कार्यालय से जानकारी मिली कि निगम मुख्यालय ने आने वाले तीन दिनों के लिये पहले इंजीनियरों को अलर्ट किया था. जिससे बिजली व्यवस्था दुरूस्त रहे.

इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-said-the-vaccine-is-about-to-end-the-public-will-abuse/69898/">हेमंत

ने कहाः वैक्सीन खत्म होने वाला है, गालियां देगी जनता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/4a8dc240-bdb8-47aa-bccc-ff060cbe8889-1.jpg"

alt="" class="wp-image-70156" width="924" height="508"/>
सड़क पर गिरे पेड़ को हटाती प्रशासनिक टीम

दस-दस लोगों का दस्ता तैयार

रांची आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधब पीके श्रीवास्तव ने बताया कि पहले से ही कोरोना के कारण निर्बाध बिजली दी जा रही है. निगम मुख्यालय से आदेश मिला है. बुधवार को तूफान यास का पहला दिन रहा. कई इलाकों में पेड़ गिरने के कारण बिजली समस्या देखी गई. जिससे अधिकतम दो घंटे में ठीक भी किया गया. वहीं कुछ तकनीकी कारणों से लेागों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ी. जिससे भी ससमय ठीक किया गया. इन्होंने बताया कि हर सब स्टेशन और डिवीजन में तीन तीन इंजीनियरों के साथ दस दस एजेंसियों के कर्मियों को लगाया गया है. शहरी क्षेत्र में बिजली तुरंत बहाल हो इस की तैयारी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों और मैन पावर के कारण इसमें थोड़ा समय लग रहा है. हालंकि बिजली उपकरण जैसे इंसुलेटर, ज्वाइंटिंग सीट, वायर आदि भी हर सब स्टेशनों में उपलब्ध करा दिया गया है.

[wpse_comments_template]