Lagatar Expose : रेंजर प्रिंस ने खोली ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान, CID जांच का आदेश
शत्रुघ्न ने शिकायती पत्र के साथ कुछ साल पहले प्रिंस द्वारा तैयार करायी जा रही ट्रांसफर पोस्टिंग की एक सूची का ऑडियो रिकार्डिंग सहित अन्य सबूत भी दिये हैं. ऑडियो में प्रिंस, शत्रुघ्न को फोन कर ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची बनवा रहा है. इस सूची में दर्ज सभी अधिकारी उन्हीं स्थानों पर पदस्थापित हैं. इसमें रजनीश कुमार, सबा आलम सहित अन्य अधिकारियों का नाम है. सबा आलम पर तो विभाग भी मेहरबान है.