Search

दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ भारत में बैन, पाकिस्तान में बनी बिगेस्ट पंजाबी ओपनर

Lagatar desk : दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' को भारत में बैन कर दिया गया है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया है. अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है. लेकिन फिल्म को भारत के बाहर रिलीज किया गया है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है.

 

हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक  पोस्ट शेयर किया, जिसमें पाकिस्तान के एक थिएटर के अंदर 'सरदार जी 3' को लेकर लोगों के रिएक्शन शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसमें पाकिस्तानी थिएटर हाउसफुल हैं. उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें फिल्म के ओवरसीज कमाई के आंकड़ों को दिखाया जा रहा है.

 

Uploaded Image

 

 

पाकिस्तान में बिगेस्ट पंजाबी ओपनर बनी 'सरदार जी 3'

 

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इसने रिलीज के पहले दिन 3 करोड़ के आसपास पाकिस्तान में कलेक्शन किया है. वहीं ओवरसीज की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के अंदर 11.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बता दें 'सरदार 2' ने लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 24 करोड़ रुपये किया था.

 

Uploaded Image

 

 

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 


दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में फिल्म को लेकर चल रहे विवाद और इसमें हानिया आमिर की कास्टिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, अप्रैल में पहलगाम हमले से कुछ महीने पहले ही फिल्म की कास्टिंग की गई थी. जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी, हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सब कुछ ठीक था. उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं है. तो मेकर्स ने तय किया कि फिल्म जाहिर तौर पर अब भारत में तो नहीं लगेगी, तो विदेश में रिलीज करते हैं.


उन्होंने आगे बताया, मेकर्स ने बहुत पैसा लगाया है और जब फिल्म बन रही थी, तब ऐसी कोई समस्या नहीं थी. इसलिए अगर निर्माता इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं, तो मैं उनका सपोर्ट करता हूं'. वहीं दूसरी ओर फिल्म की एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने अकाउंट से 'सरदार जी 3' की सभी प्रमोशनल पोस्ट हटा दी हैं. 'सरदार जी 3' ओवरसीज 27 जून को रिलीज हुई है.

 

Follow us on WhatsApp