Lagatar desk : कृति सेनन और धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में, रिलीज को तैयार है. जो 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है.हाल ही में धनुष ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. इस तस्वीर में दो हाथ खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ धनुष ने फिल्म की शूटिंग को लेकर अहम जानकारी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - और यह एक रैप है . हैसटैग 'तेरे इश्क में
यूजर्स के कमेंट्स
धनुष की इस पोस्ट के बाद यूजर्स लगातार फिल्म की इस तस्वीर को लेकर अपनी राय पेश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'थलाइवा का इंतजार है', एक और यूजर ने लिखा, 'पता नहीं क्यों, लेकिन इस तस्वीर ने मुझे भावुक कर दिया', एक और यूजर ने लिखा, 'इसका इंतजार कर रहा हूं', एक और यूजर ने लिखा, 'कब रिलीज होगी फिल्म'
फिल्म तेरे इश्क में
आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित 'तेरे इश्क में' की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है. यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल में दुनिया भर में रिलीज हो सकती है.