Ranchi : रेलवे ने रांची रेल मंडल से चलने वाली कई प्रमुख एक्सप्रेस, मेल और शताब्दी-प्रीमियम ट्रेनों के किराए में वृद्धि की है. यह संशोधित किराया 1 जुलाई (मंगलवार) से प्रभावी हो गया है. यात्रियों को अब टिकट बुकिंग के दौरान पहले से 26 से 41 रुपये तक अधिक भुगतान करना होगा. रेलवे के अनुसार, यह बढ़ोतरी उन्हीं ट्रेनों पर लागू की गई है, जिनकी दूरी 500 किलोमीटर से अधिक है. ऐसे में रांची से कोलकाता और पटना जाने वाली ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इन ट्रेनों का किराया बढ़ा
- - गरीबरथ एक्सप्रेस
- - राजधानी एक्सप्रेस
- - संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
- - संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- - एलटीटी एक्सप्रेस
- - रांची-एलटीटी एक्सप्रेस
- - रांची-बनारस एक्सप्रेस
- - रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस
जानें किस ट्रेन का कितना बढ़ा किराया
गरीबरथ एक्सप्रेस :
थर्ड एसी : 1075 रुपये से बढ़कर 1102 रुपये
राजधानी एक्सप्रेस :
एसी थ्री टीयर : 2395 रुपये से बढ़कर 2420 रुपये
एसी टू टीयर : 3405 रुपये से बढ़कर 3430 रुपये
फर्स्ट एसी : 4180 रुपये से बढ़कर 4205 रुपये
संपर्क क्रांति :
स्लीपर : 595 रुपये से बढ़कर 601-602 रुपये
थर्ड एसी ई : 1460 रुपये से बढ़कर 1486 रुपये
थर्ड एसी : 1560 रुपये से बढ़कर 1586 रुपये
सेकेंड एसी : 2225 रुपये से बढ़कर 2251 रुपये
संबलपुर जम्मुतवी एक्सप्रेस :
स्लीपर : 780 रुपये से बढ़कर 790 रुपये
थर्ड एसी : 2040 रुपये से बढ़कर 2081 रुपये
सेकेंड एसी : 2970 रुपये से बढ़कर 3011 रुपये
एलटीटी एक्सप्रेस :
स्लीपर : 710 रुपये से बढ़कर 720 रुपये
थ्री इकोनॉमी : 1755 रुपये से बढ़कर 1790 रुपये
थर्ड एसी : 1860 रुपये से बढ़कर 1895 रुपये
फर्स्ट एसी : 4550 रुपये से बढ़कर 4590 रुपये
रांची-बनारस एक्सप्रेस :
स्लीपर : 335 रुपये से बढ़कर 338 रुपये
थर्ड एसी : 910 रुपये से बढ़कर 922 रुपये
रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस :
स्लीपर : 320 रुपये से बढ़कर 323 रुपये
थर्ड एसी : 870 रुपये से बढ़कर 881 रुपये
सेकेंड एसी : 1230 रुपये से बढ़कर 1241 रुपये
फर्स्ट एसी : 2050 रुपये से बढ़कर 2061 रुपये