Search

विराट कोहली ने बयां किए जज्बात, कहा-18 साल लगे, पर वाकई यह इंतजार के लायक था

Sports Desk :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 की जीत किसी सपने से कम नहीं थी और इस ऐतिहासिक पल को विराट कोहली ने भी दिल से महसूस किया. उन्होंने जीत के बाद 4 जून की सुबह 8 बजे इंस्टाग्राम पर अपने भावनात्मक सफर को बयां किया है. 

 

ट्रॉफी के साथ विराट की मुस्कुराती तस्वीरें और उनके इमोशनल पोस्ट ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट ने कुछ ही मिनटों में धूम मचा दी है. महज एक घंटे में पोस्ट को 8 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इंस्टा पोस्ट पर तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

 

 

18 साल बाद, लेकिन हर सेकंड इंतजार के लायक था : विराट 

 

विराट ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. हमने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है. यह RCB के उन फैंस के लिए है, जिन्होंने बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा. 

 

कोहली ने आगे लिखा कि यह उन सभी सालों की निराशा और टूटे दिलों के लिए है. यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है. जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है तो आपने मुझे अपने दोस्त को उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार कराया, लेकिन यह वाकई इंतजार के लायक था. 

 

पोस्ट के साथ विराट ने जो तस्वीरें साझा कीं, उनमें वे लाल RCB जर्सी में गर्व के साथ ट्रॉफी थामे नजर आ रहे हैं. ये पल न सिर्फ विराट के लिए बल्कि उन सभी RCB समर्थकों के लिए भी बेहद भावुक था, जो साल दर साल Ee Sala Cup Namde की उम्मीद में टिके रहे. 

 

 

2025 में फिर चमका ‘किंग कोहली’ का बल्ला

 

IPL 2025 का सीजन विराट कोहली के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बेहद शानदार रहा. उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बल्लेबाजी औसत 54.75 और स्ट्राइक रेट 144.71 रहा , जो उनकी निरंतरता और आक्रामकता दोनों को दर्शाता है. 

 

हर पारी में विराट कोहली का जज्बा साफ नजर आया. मानो वे इस एक ट्रॉफी के लिए ही खेल रहे हों. अंतत 18 साल बाद RCB को चैंपियन बनाकर विराट ने न केवल एक टीम को जीत दिलाई, बल्कि करोड़ों फैंस का भी दिल छू लिया. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp