Search

भोजपुर :   आपसी विवाद में चली गोलियां, दो की मौत

Bihar :  भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र स्थित रतनाढ़ गांव में मंगलवार की शाम एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.  अंडे की दुकान पर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया है. 

 

इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिसमें गांव के दो युवकों की जान चली गई. घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है. घटना में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान रतनाढ़ गांव के चंदन कुमार सिंह (36) और मोहम्मद सोनू (22) के रूप में हुई है. 

 

बताया जा रहा है कि चंदन और सोनू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दी गईं. चंदन को सीने, जांघ और एड़ी में तीन गोलियां लगीं, जबकि सोनू को भी सीने में गोली मारी गई.

 

 

चंदन के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि चंदन कुछ दिनों पहले ही बेंगलुरु से अपने बेटे का जन्मदिन मनाने गांव आया था.  उसका आरोप है कि सोनू और उसके साथियों ने पहले चंदन पर हमला किया, वहीं दूसरी ओर सोनू के पिता कल्लू मियां का कहना है कि चंदन और उसके दोस्तों ने सोनू से पार्टी के लिए चखना और सिगरेट मंगाने को कहा, मना करने पर विवाद हुआ और गोली मार दी.

 

पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही डबल मर्डर केस के पीछे की असली वजह सामने आएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp