Patna: बिहार में मानसून सक्रिय है. इस बीच रविवार को नालंदा, आरा और गया जिले में व्रजपात के चलते चार लोगों की जान चली गई. गया जिले में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई.
खेत में मवेशी चरा रही थीं मीना देवी, मौके पर ही मौत
वहीं नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड स्थित पसंघी गांव में 45 वर्षीय मीना देवी मवेशियों को चरा रही थीं, तभी अचानक बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
आरा में दो घटनाएं, वृद्ध पशुपालक और बिजली मिस्त्री की गई जान
भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में 91 वर्षीय सुदर्शन यादव बधार में मवेशी चरा रहे थे, तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आकर उनकी मौके पर मौत हो गई. वहीं जगदीशपुर में कृषि फीडर पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री गणेश प्रसाद की भी ठनका गिरने से जान चली गई.
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. आईएमडी ने पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है.
सरकार की अपील: सतर्क रहें, ऊंचे व खुले स्थानों से बचें
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खुले मैदान, ऊंचे स्थानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.