Search

लातेहार :  ऑटो ने PCR वैन में मारी टक्कर, ऑटो चालक समेत तीन घायल

Latehar : शहर के रेलवे स्टेशन रोड में झूलन पेट्रोल पंप (आश्रम स्कूिल) के पास एक ऑटो ने पुलिस की पीसीआर वैन को पीछे से टक्कर मार दी. सोमवार की सुबह हुई इस सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक और उसमें सवार दो महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों का सदर अस्पनताल में इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान मनीता कुमारी (22, पहाड़पुरी, लातेहार), राजमणि देवी (32 करकट, लातेहार) और चालक बसंत कुमार (40 महुआडाबर, गारू) के रूप में हुई है. 

 

पीसीआर से टक्कर के बाद पलट गयी ऑटो

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीसीआर वैन ( जेएच-19 बी- 0718) रोज की तरह गश्ती, के लिए निकली थी. जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी एक ऑटो (जेएच-01-एफएच- 8962) ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद ऑटो सड़क पर पलट गई और पीसीआर वैन का अगले पहिया का टायर भी ब्लास्ट कर गया. पीसीआर में सवार पुलिस जवानों ने ऑटो से घायलों को बाहर निकाला और सदर अस्पाताल पहुंचाया. साथ ही सदर थाना को भी इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त  कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp