Search

साहेबगंज: भोगनाडीह में ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज

Sahebganj: जिला के भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. घटनास्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं, जिन्हें प्रशासन की तरफ से खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी दागे गये हैं, ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके.

ग्रामीणों के अनुसार, कार्यक्रम का पंडाल प्रशासन के द्वारा बीती रात्रि खोल दिया गया है. इससे नाराज होकर ग्रामीण हंगामा कर रहे थे. इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने वाले थे. 


वहीं हंगामा के बाद कुछ पुलिसकर्मी और कुछ ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. कहा जा रहा है कि तीन जवान घायल हुए हैं. जिनका इलाज बरहेट सीएचसी में चल रहा है.

!!customEmbedTag!!https://lagatar.in/4-killed-due-to-lightning-in-bihar-orange-alert-for-rain-in-many-districts!!customEmbedTag!!

!!customEmbedTag!!https://lagatar.in/iranian-shia-cleric-issues-fatwa-against-trump-netanyahu-appeals-to-muslims-for-unity!!customEmbedTag!!

Follow us on WhatsApp