Search

उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर ने CBI कोर्ट में सरेंडर किया पासपोर्ट

Ranchi :  मनी लॉन्ड्रिंग और माइंस घोटाला के आरोपी उषा मार्टिन के एमडी राजीव झंवर ने सोमवार को रांची CBI की विशेष कोर्ट में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया. पिछले दिनों उन्होंने विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से अपना पासपोर्ट विमुक्त कराया था. विदेश यात्रा से वापस आने के बाद उन्होंने अपना पासपोर्ट वापस कोर्ट के जमा कर दिया है.  

 

घाटकुरी माइंस से लीज से ज्यादा आयरन ओर खनन से जुड़ा है मामला

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और CBI ने उषा मार्टिन के खिलाफ 190 करोड़ से जुड़े आयरन ओर केस में चार्जशीट दायर की है. उषा मार्टिन ग्रुप और उसके अधिकारियों के खिलाफ आयरन ओर की खदान में गड़बड़ी करने को लेकर शुरुआत में सीबीआई ने केस दर्ज किया था.  जिसे टेकओवर करते हुए दो अक्तूबर 2021 को ED ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी. यह केस घाटकुरी माइंस में लीज से ज्यादा आयरन ओर के खनन से जुड़ा है. इसी मामले में उषा मार्टिन के जीएम प्रमोद कुमार फतेपुरिया समेत अन्य लोग आरोपी हैं. राजीव झंवर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp