Search

रामगढ़ः डीसी ने किया मांडू प्रखंड का दौरा, आंगनबाड़ी व नक्षत्र पार्क का लिया जायजा

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिले के मांडू प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने सर्वप्रथम प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड व अंचल कार्यालय से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने परिसर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसके बाद डीसी ने बारुघुटु उत्तरी पंचायत में बारुघुटु पूर्वी एवं बारुघुटु मध्य पंचायत के लिए निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया. बीडीओ रितिक कुमार जानकारी दी कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर डीसी ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. दौरे के क्रम डीसी ने वेस्ट बोकारो क्षेत्र में टाटा स्टील द्वारा निर्मित नक्षत्र पार्क का भी जायजा लिया. उन्होंने टाटा स्टील के अधिकारियों से यहां किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. डीसी ने मांडूडीह पंचायत स्थित जोड़ा तालाब का भी निरीक्षण किया.

Follow us on WhatsApp