Search

पलामूः जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है इंडियन रोटी बैंक- देवेश तिवारी

Medininagar : राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य व इंडियन रोटी बैंक दिल्ली प्रदेश के संरक्षक देवेश तिवारी मंगलवार को मेदिनीनगर पहुंचे. इंडियन रोटी बैंक झारखंड के संयोजक दीपक तिवारी के आवासीय कार्यालय में सेवादारों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने रेडमा ठाकुरबाड़ी मंदिर में माथा टेका. उन्होंने कहा कि इंडियन रोटी बैंक से पूरे देश में जरूरतमंदों को सेवा दी जा रही है. उन्हें जो दायित्व मिला है, उसे बखूबी निभा रहे हैं.

उन्होंने सेवादारों व कार्यकर्ताओं से पलामू जिले में में इंडियन रोटी बैंक के चल रहे कार्यक्रमों व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली और उनके कार्यों पर संताष जताया. संयोजक दीपक तिवारी ने कहा कि देवेश तिवारी के पलामू दौरे से जिले के सेवादारों में उत्साह है. कार्यकर्ता जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने में और बेहतर कार्य करेंगे. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी, ठाकुरबारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष दिलीप तिवारी मिंटू, यशवंत तिवारी, राकेश तिवारी, मंदिर विकास समिति के सचिव शशिकांत तिवारी, इंडियन रोटी बैंक के संयोजक सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार दीपक सिंह, विकास तिवारी, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवादार उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp