Search

रांची समाहरणालय में जनता दरबार लगा, मोहर्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने बैठक की

 Ranchi :  आज मंगलवार को रांची समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुईं. एक में जनता दरबार लगा, जहां लोगों की समस्याएं सुनी गयी.  दूसरी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

 

 छोटू को मिली पेंशन, उपायुक्त को दिये पौधे

 

जनता दरबार में तुपुदाना के रहने वाले विकलांग युवक छोटू महली की समस्या सुनी गयी. इससे पहले वह कई बार पेंशन के लिए आवेदन दे चुके थे,  पर लाभ नहीं मिला था, आखिरकार उन्होंने उपायुक्त के जनता दरबार में गुहार लगाई, जहां उनका काम बन गया.  दो महीने की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में पहुंच गयी. खुश होकर छोटू ने उपायुक्त को समाहरणालय की साज-सज्जा के लिए पौधे भेंट किये

 

 भूमि विवाद और कब्जे के कई मामले सामने आये

 

कांके अंचल के कामता मौजा में एक ही जमीन पर दो लोगों के नाम रसीद काटे जाने की शिकायत आयी. आवेदक ने बताया कि खाता नंबर 4, प्लॉट नंबर 112 और 81 (75 डिसिमल जमीन) पर पहले से ऑनलाइन रसीद थी, लेकिन अब उसी पर दूसरे व्यक्ति के नाम से भी रसीद निर्गत कर दी गयी. उपायुक्त ने जांच का आदेश दिया.

 

रेण्डो मौजा (कांके अंचल) में भू-माफियाओं द्वारा गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत आयी. उपायुक्त ने जिलास्तरीय टीम गठित कर मापी और कार्रवाई के निर्देश दिये. साथ ही बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर बीएनएस की धाराओं के तहत 3 से 10 साल की सजा हो सकती है. कांके के शाहिद आलम ने म्यूटेशन लंबित होने की शिकायत की.  

 

उपायुक्त ने तुरंत आवेदन की स्थिति जांच करवाई और सीओ को जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. चान्हो प्रखंड के सपारोम गांव से आए ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल काफी दूर है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.  

 

उपायुक्त ने समाधान का भरोसा दिया.जनता दरबार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों को प्राथमिकता दी गयी.  बुजुर्गों-महिलाओं से पूछा गया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं.

 

 

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

Uploaded Image

 

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.  बैठक में डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, शहर एसपी अजित कुमार, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक सहित मोहर्रम कमिटी, अखाड़ा और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.

 

बैठक में साफ-सफाई, सुरक्षा, जुलूस का रूट, लाइटिंग, एंबुलेंस, अखाड़ा लाइसेंस जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.  सभी ने मिलकर पर्व को शांति और सौहार्द से मनाने पर जोर दिया.

 

 सोशल मीडिया पर नजर और ड्रोन से निगरानी

 

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी ताकि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश न कर सके.  उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई गलत जानकारी या तनाव वाली स्थिति बने, तो तुरंत सूचना दें.

 

डीआईजी चंदन सिन्हा ने कहा कि कोई भी छोटी बात को बड़ा न बनने दें.  पहले अपने खलीफा या मोहल्ले के बुजुर्गों को बताएं, फिर जरूरत पड़े तो पुलिस या बड़े अधिकारियों को जानकारी दें. पर्व के दौरान ड्रोन से निगरानी की जायेगी और संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी.

 

 

 

Follow us on WhatsApp