New Delhi/ Patna : राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते हैं. भाजपा ने आज मंगलवार को उन पर यह आरोप लगाया. राजद देश को इस्लामी मुल्क बनाने की कोशिश में लगा हुआ है.
कल 9वीं फेल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे थे कि वे भारत की संसद में पारित कानून, वक्फ संशोधन को कूड़ेदान में डाल देंगे... कैसे कोई प्रदेश की सरकार केंद्र के कानून को कूड़ेदान में डाल सकती है?
— BJP (@BJP4India) July 1, 2025
जंगलराज बिल्कुल लालू और तेजस्वी जैसा होता है।… pic.twitter.com/nTNKG18hSO
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्लीमें पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पटना में आयोजित रैली में कहा कि वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल दिया जायेगा. इससे पहले इस मामले में सुधांशु त्रिवेदी ने राजद पर हल्ला बोला था.
गौरव भाटिया ने कहा, तेजस्वी यादव बिहार में सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते हैं. देश को इस्लामिक मुल्क बनाने की साजिश में लगे हुए हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि यह मामला (वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ याचिकाएं) सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसने आदेश सुरक्षित रखा है. तेजस्वी यादव का ऐसा अराजकतावादी रवैया क्यों है और वह सुप्रीम कोर्ट को क्यों नीचा दिखाने में लगे हुए हैं?
भाटिया ने कहा कि अब तक सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है, तो तेजस्वी यादव यह कैसे दावा कर सकते हैं कि यह कानून असंवैधानिक है? पूछा कि क्या 9वीं फेल तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे समाजवादी नहीं बल्कि नमाजवादी हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के दलित, महादलित और अन्य समुदायों को मजबूत करना चाहते हैं लेकिन राजद को यह पसंद नहीं है. आप शरिया शरिया शरिया करें और हम संविधान की बात करेंगे. तेजस्वी यादव कह रहे थे कि वे वक्फ एक्ट को कूड़ेदान में फेंक देंगे.
उन्होंने कहा कि मैं मौलाना तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है? कोई राज्य सरकार केंद्र द्वारा पारित कानून के खिलाफ कैसे जा सकती है? आप सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ क्यों जा रहे हैं? आप इसे संविधान विरोधी कैसे कह सकते हैं?