Search

झारखंड राज्य जूनियर व सब-जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के लिए रांची टीम का गठन 29 जून को

Ranchi : जिला तैराकी संघ ने 29 जून 2025 को रांची जिला तैराकी टीम के गठन को लेकर एक अहम सूचना जारी की. यह टीम आगामी 15वीं जूनियर और सब-जूनियर राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2025 में भाग लेगी, जिसका आयोजन जे आर डी परिसर तरणलाल, जमशेदपुर में होने जा रहा है.

 

इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों की टीमें हिस्सा लेंगी. चयन प्रक्रिया के तहत प्रतियोगियों को चार आयु वर्गों में बांटा गया है जूनियर ग्रुप-I (15 से 17 वर्ष), ग्रुप-II (13 से 14 वर्ष), सब-जूनियर ग्रुप-III (11 से 12 वर्ष) और ग्रुप-IV (8 से 10 वर्ष). इन सभी वर्गों के तैराक विभिन्न तैराकी प्रतियोगिताएं जैसे फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई और मिडले में भाग लेंगे.

 

रांची जिला तैराकी टीम के चयन के लिए 29 जून को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, नामकोम, रांची में सुबह 8:30 बजे से चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. यह ट्रायल चयन समिति की निगरानी में संपन्न होगा. इसमें रांची शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रतिभाशाली तैराक भाग ले सकते हैं. ग्रुप I, II और III के तैराकों को SFI UID का होना अनिवार्य है. वहीं ग्रुप IV के तैराकों को अपना सरकारी जन्म प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड की प्रति साथ लानी होगी. किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभिभावक या प्रतिभागी संघ के मोबाइल नंबर 9199990412 अथवा 7004023563 पर संपर्क कर सकते हैं.

 

Follow us on WhatsApp