Search

मुख्य सचिव ने यूनिसेफ के कार्यों की समीक्षा की, निरंतर समन्वय बनाने पर जोर दिया

  Ranchi :  झारखंड के सतत विकास लक्ष्य की उपलब्धि को लेकर यूनिसेफ के कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. मुख्य सचिव ने यूनिसेफ को सभी संबंधित विभागों के साथ निरंतर समन्वय बनाने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों की लगातार समीक्षा का सिस्टम बनायें.

 

यूनिसेफ झारखंड के सतत विकास को लेकर जो कार्य कर रहा है, वैसे ही कार्य व्यापक पैमाने पर राज्य सरकार भी कर रही है. इस स्थिति में एक दूसरे के डाटा राज्य के सतत विकास में काफी उपयोगी हो सकते हैं. इसके लिए विभागों के साथ पाक्षिक बैठक करने का निर्देश दिया.

 

यूनिसेफ अपने कार्यों, अनुभव और सुझावों को साझा करे

 

मुख्य सचिव ने कहा कि यूनिसेफ अपने कार्यों, अनुभव और सुझावों को साझा करे.  यह देखे कि बच्चों को लेकर सरकार की योजनाओं के साथ कैसे बेहतर तालमेल के साथ काम किया जा सकता है. योजनाओं की निगरानी और उसके फलाफल पर फोकस पर भी जोर दिया.

 

यूनिसेफ ब्लू  प्रिंट बनायें

 

मुख्य सचिव ने  यूनिसेफ से कहा कि वे सामाजिक प्रक्षेत्र में अन्य राज्यों में जो बेहतर कार्य हो रहे हैं, उनका अध्ययन, विश्लेषण करें.  उसका क्रियान्वयन झारखंड में कैसे किया जा सकता है, इसका ब्लू प्रिंट बनायें.

 

योजना विभाग के साथ एक पोर्टल पर डाटा साझा करने का निर्देश दिया, ताकि डाटा मिस मैच नहीं हो. मुख्य सचिव ने पोषण से जुड़ी समस्याओं पर फोकस करने केसाथ हाशिए पर खड़े लोगों के सतत विकास पर फोकस करने को कहा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp