Search

ब्लैक टाइगर बना सुपर डिवीजन फुटबॉल का चैंपियन, मेकॉन को 1-0 से दी मात

 Ranchi :  हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए सुपर डिवीजन फुटबॉल 2025 के फाइनल में ब्लैक टाइगर ने मेकॉन को 1-0 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की तरफ से आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा.

 

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. बारिश के बीच  खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाया. पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे हाफ के 51वें मिनट में ब्लैक टाइगर के सुमित ने एक शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी.

 

इसके बाद मेकॉन ने भी बराबरी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन ब्लैक टाइगर की डिफेंस लाइन इतनी मजबूत रही कि मेकॉन के सारे हमले नाकाम हो गए.

 

 सुमित को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड

 

मैच में जीत दिलाने वाले सुमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव व सीएए के वर्किंग प्रेसिडेंट सुप्रfयो भट्टाचार्य ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मेकॉन को उपविजेता ट्रॉफी जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष फिरोज दिलावर खान और झामुमो नेता जुनैद आलम ने दी.

 

 बारिश में भी नहीं रुका जोश, दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी.

 

तेज़ बारिश के बावजूद हटिया मैदान में फाइनल मैच देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. लोग छाता लेकर मैच का मजा लेते नजर आए. ज्यादातर दर्शक ब्लैक टाइगर का जोरशोर से समर्थन कर रहे थे.

 

 

 

Follow us on WhatsApp