भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ट्रंप के सामने नतमस्तक हो जायेंगे

New Delhi :  प्रधानमंत्री मोदी भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापार वार्ता को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नतमस्तक हो जायेंगे.  राहुल गांधी ने यह कहते हुए शनिवार को मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी की यह टिप्पणी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान को लेकर की.

 

 

अपने बयान में पीयूष गोयल के कहा था कि  हम किसी तय समय सीमा पर काम नहीं कर रहे हैं. हम राष्ट्रीय हित में काम कर रहे हैं. श्री गोयल ने कहा था कि समझौता तभी फाइनल होगा, जब यह राष्ट्रीय हित में होगा. बता दें कि ट्रंप ने व्यापार समझौतों के लिए 9 जुलाई की समय सीमा तय की है.    
 
 


पीयूष गोयल के बयान के संदर्भ में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया.  उन्होंने लिखा कि पीयूष गोयल जितना चाहें छाती पीट लें, लेकिन मेरे शब्दों पर ध्यान दें, मोदी, ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जायेंगे.

 


अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुक्त व्यापार समझौता तभी संभव है, जब दोनों पक्षों को फायदा हो.

 

 

उन्होंने कहा था  कि राष्ट्रीय हित हमेशा सर्वोच्च होना चाहिए. एक बात और कि भारत सरकार अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड, ओमान, चिली और पेरू के साथ भी व्यापार समझौते पर मंथन कर रही है. 

!!customEmbedTag!!