आईपीएस अधिकारी पराग जैन RAW के नये बॉस होंगे, रॉ चीफ रवि सिन्हा की जगह लेंगे

New Delhi : पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नये बॉस होंगे. केंद्र सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. वे वर्तमान RAW चीफ रवि सिन्हा की जगह लेंगे. उनका  कार्यकाल इसी साल 30 जून को समाप्त हो रहा है. खबर है कि पराग जैन 1 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे. वे दो साल तक अपने पद पर रहेंगे.  

 

 

छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा 30 जून 2023 को भारत की खुफिया एजेंसी RAW का नया चीफ नियुक्त किया गया था. उन्होंने तत्कालीन RAW चीफ सामंत कुमार गोयल की जगह ली थी.

 

जानकारी के अनुसार पराग लंबे समय से RAW से जुड़े रहे हैं. वे RAW के पूर्व प्रमुख सामंत गोयल के साथ काम कर चुके हैं. वे अभी पाकिस्तान डेस्क संभाल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पराग जैन ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370   हटाने सहित बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे अहम मिशन को बखूबी अंजाम दिया था. 

 

पराग ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी शिविरों की पहचान में अहम रोल निभाया था. पराग जैन एसएसपी चंडीगढ़ और डीआईजी लुधियाना के पद पर भी रह चुके हैं. पंजाब में जब आतंकवादियों ने दहशत मचा रखी थी, 

 

पराग जैन ने तब भटिंडा, मानसा, होशियारपुर में ऑपरेशनल भूमिका निभाई.  सुपर जासूस माने जाने वाले पराग जैन मानव खुफिया (HUMINT) को तकनीकी खुफिया (TECHINT) के साथ प्रभावी ढंग से संयोजित करने के लिए जाने जाते हैं.   

 

!!customEmbedTag!!