CBDT के नये चेयरमैन बने IRS नितिन गुप्ता, संगीता सिंह की ली जगह

LagatarDesk : भारत सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. अप्वाइंटमेंट कमिटी की सचिव दीप्ति उमाशंकर ने नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेश के अनुसार, नितिन गुप्ता को सीबीडीटी का नया चेयरमैन बनाया गया है. बता दें कि नितिन गुप्ता 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं. इससे पहले वे कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के डीजी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

संगीता सिंह ने मई में संभाला था अतिरिक्त प्रभार

मालूम हो नितिन गुप्ता संगीता सिंह की जगह लेंगे. संगीता सिंह को अतिरिक्त प्रभार मिला था, जब जेबी महापात्र (JB Mohapatra) इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे. संगीता सिंह को अध्यक्ष पद पर अतिरिक्त प्रभार 6 मई 2022 को मिला था. वो 1986 बैच की आईआरएस की अधिकारी हैं. इसे भी पढ़े : Maharashtra">https://lagatar.in/new-news-amidst-maharashtra-crisis-ed-summons-sanjay-raut-called-for-questioning-tomorrow/">Maharashtra

Crisis के बीच नयी खबर,संजय राउत को ED का समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया

सीबीडीटी क्या है?

सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का एक हिस्सा है. सीबीडीटी को राजस्व बोर्ड अधिनियम 1963 से अधिकार प्राप्त हैं. सीबीडीटी भारत में प्रत्यक्ष कर की नीतियों और योजनाओं के लिए आवश्यक इनपुट्स प्रदान करता है. साथ ही यह आयकर विभाग के माध्यम से प्रत्यक्ष कर कानूनों के प्रशासन के लिए जिम्मेदार है. सीबीडीटी के छह सदस्य होते हैं. भारत में प्रत्यक्ष कर से संबंधित सभी मामले 1 जनवरी 1964 से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को सौंप दिये गये थे. इसे भी पढ़े : Wipro">https://lagatar.in/wipro-chairman-gave-his-opinion-on-diet-said-those-who-go-on-diet-die-every-day-but-those-who-eat-and-drink-die-once/">Wipro

के चेयरमैन ने डाइट पर दी अपनी राय, कहा, ‘जो लोग डाइट करते वो हर दिन मरते, पर जो खाते-पीते वो एक बार मरते’ [wpse_comments_template]