Search

Wipro के चेयरमैन ने डाइट पर दी अपनी राय, कहा, ‘जो लोग डाइट करते वो हर दिन मरते, पर जो खाते-पीते वो एक बार मरते'

LagatarDesk : आज कल हर कोई फिट रहने के लिए डाइटिंग करता है. यह अब चलन में आ गया है. लेकिन भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी विप्रो (Wipro) के चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) की इस पर अलग राय है. प्रेमजी ने डाइट को लेकर सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के अंदाज में ऐसा कुछ लिखा है जो अब लोगों के बीच वायरल हो रहा है. रिशद प्रेमजी का मानना है कि जो लोग डाइट पर जाते हैं वो हर दिन मरते हैं, लेकिन जो खाते-पीते हैं एक बार मरते हैं. (पढ़े, राहुल">https://lagatar.in/relief-granted-to-rahul-gandhi-next-hearing-on-july-15/">राहुल

गांधी को मिली राहत बरकरार, 15 जुलाई को होगी अगली सुनवाई)

रिशद प्रेमजी ने किया मजेदार ट्वीट

रिशद प्रमजी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझसे मेरे एक अंकल ने बोला था. जो लोग डाइट पर जाते हैं वो हर दिन मरते हैं, लेकिन जो लोग खाते पीते रहते हैं वो सिर्फ एक बार मरते हैं`. प्रेमजी का सीधा इशारा उन लोगों पर था जो रोज मन मारकर डाइटिंग कर रहे हैं.

ट्वीट पर यूजर्स दे रहे हैं मजेदार रिस्पांस

रिशद प्रेमजी के इस ट्वीट पर यूजर्स के मजेदार रिस्पांस आ रहे हैं. किसी ने रिशद से यह बड़ी सलाह देने वाले उनके अंकल का नाम पूछा है. तो किसी ने अलग अंदाज में कहा कि हम में से कोई डाइट पर जाना नहीं चाहता, लेकिन क्या करें मजबूरी है. किसी ने इस ट्वीट को सही बताया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-13-copy-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-14-copy-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />  

देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी संभाल रहे रशिद प्रेमजी

गौरतलब है कि पहले विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी थे. लेकिन उनके पद छोड़ने के बाद बेटे रिशद ने कंपनी की कमान संभाल ली और वे विप्रो के चेयरमैन बन गये. रिशद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन और वेस्लिन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है. रिशद को साल 2014 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने यंग ग्लोबल लीडर की उपाधि प्रदान की थी. उन्होंने विप्रो में साल 2007 में काम शुरू किया था और आठ साल बाद उन्हें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया था. इसके बाद अब वे देश की तीसरी बड़ी टेक कंपनी का चेयरमैन पद संभाल रहे हैं. अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-picks-up-pace-56960-registrations-done-in-three-days-for-recruitment-in-indian-air-force/">अग्निपथ

योजना ने रफ्तार पकड़ी, भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए तीन दिन में हुए 56,960 रजिस्ट्रेशनइसे भी पढ़े : [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp