Ranchi: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस्कॉन रांची द्वारा भव्य नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया. इससे पहले संध्या 3 बजे डांगरा टोली स्थित मिराज सिनेमा में ‘महावतार नरसिंह’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया. यह फिल्म भगवान नरसिंह देव और प्रह्लाद महाराज की लीलाओं पर आधारित है.
करीब 600 से 650 भक्त पारंपरिक वैष्णव वेशभूषा में फिल्म देखने पहुंचे. संध्या 5:30 बजे डांगराटोली से न्यूक्लियस मॉल तक नगर संकीर्तन निकाला गया. इस दौरान प्रसाद और वैदिक ग्रंथों का वितरण भी हुआ. इस्कॉन रांची के प्रबंधक मधुसूदन मुकुंद दास ने सभी रांचीवासियों से फिल्म देखने की अपील की.