Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले की इलिगरा गांव में शुक्रवार को कराईकेला पुलिस ने माओवादी बुलबुल उर्फ दुलबु के घर के बाहर न्यायालय का इश्तेहार चिपकाया.
कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने माओवादी नक्सली बुलबुल के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत ढोल-नगाड़ों के साथ इश्तेहार चस्पा किया. नक्सली बुलबुल उर्फ दुलबु अल्दा, पिता स्व तुपरम अल्दा, पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के इलिगरा गांव का निवासी है.
उसके खिलाफ कराईकेला थाना में कांड संख्या 17/2024 के तहत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बुलबुल द्वारा इलीगरा जंगल में छिपाए गये 2 बंदूक एवं नक्सली सामग्री जब्त किया था.
पुलिस टीम ने इश्तेहार चस्पा करते हुए उसके परिजनों से आग्रह किया कि वे बुलबुल को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करें. पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी निर्धारित समय सीमा में न्यायालय के समक्ष समर्पण नहीं करता है, तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment