Chaibasa : डुमरी विधायक जयराम महतो के काफिले की एक गाड़ी रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी छह लोग घायल हुए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं और वे खतरे से बाहर हैं. विधायक जयराम महतो दूसरी गाड़ी में सवार थे और पूरी तरह सुरक्षित हैं. सड़क हादसे की वजह बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बतायी जा रही है.
चाईबासा से लौटने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, डुमरी विधायक जयराम महतो चाईबासा से लौट रहे थे. इसी दौरान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर क्षेत्र में उनके काफिले की एक स्कॉर्पियो (Jh10CX2808) अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया.