जमशेदपुरः भुइयांडीह में दिन-दहाड़े फायरिंग, महिला को बनाया निशाना

Jamshedpur : जमशेदपुर के भुइयांडीह में बुधवार को दिन दीनदहाड़े एक महिला के ऊपर फायरिंग की गई. महिला टकलू लोहार की पत्नी बताई जा रही है. वारदात दोपहर एक बजे भुइयांडीह स्थित साहू मटन दुकान के पास हुई. फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. ज्ञात हो कि टकलू लोहार की पहले ही गोली मार कर दी गई थी. अब उसकी पत्नी को निशाना बनाया जा रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.