: शहर का बनेगा डिजिटल जोनल प्लान, मास्टर प्लान की खामियों को दुरुस्त कर दी जाएगी मंजूरी
कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
विधायक ने अधिकारियों से साफ कहा कि जनहित एवं विकास कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. मुलभूत सुविधाएं मुहैया कराना सरकार एवं अधिकारियों का दायित्व हैं. उन्होंने क्षेत्र साफ-सफाई निरंतर कराने का निर्देश दिया. सात ङी कहा कि गरीब नवाज कॉलोनी, मछली मोहल्ला, ग्वालापाड़ा क्षेत्र के धर्मशाला , मारवाड़ी पाड़ा, सफीगंज मोहल्ला, सेवा सदन रोड के देजी गार्डन स्कूल क्षेत्र में और स्टेशन रोड गुलमोहर होटल के समीप पेयजल की आपूर्ति नियमित नहीं हो रही है. उसे सुधारा जाय. कुछ क्षेत्रों में नई केबल तारें लगाने का भी निर्देश दिया और सभी क्षेत्रों में साफ सफाई पर पूरा ध्यान देने का निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-of-government-corporate-and-civil-society-have-expressed-their-views-to-increase-the-development-activity-in-kolhan/">जमशेदपुर: कोल्हान में विकास की गतिविधि बढ़ाने को सरकार, कारपोरेट एवं सिविल सोसायटी के लोगो ने साक्षा किए अपने विचार
बैठक में ये थे मौजूद
जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ,बिजली विभाग के इंजीनियर, बिजली विभाग के एसडीओ और पेयजल विभाग के अधिकारी के अलावे झामुमो के मो जमील, निजी सहायक विजय महतो, मोहम्मद शमशाद, मो श्यामू, शमशेर आलम, रूबल सिंह, मुकेश शर्मा, रंजन पांडे, सोनू सिंह, अब्दुल कादिर आदि स्थानीय झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-57-street-and-44-high-mast-lights-fixed-for-durga-puja-felling-of-trees-continues/">जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर ठीक की गई 57 स्ट्रीट व 44 हाई मास्ट लाइटें, पेड़ों की छंटाई जारी [wpse_comments_template]