Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. सर्वे कर 48 ऐसी हाई मास्ट लाइट की सूची तैयार की गई थी, जो खराब हैं. इनमें से 44 हाई मास्ट लाइट को ठीक कर लिया गया है. बाकी चार हाई मास्ट लाइट को ठीक करने का काम जारी है. इसके अलावा, 57 स्ट्रीट लाइट को भी ठीक किया गया है. बिरसानगर, बागुनहातू, मनीफीट और बर्मामाइंस समेत सभी इलाकों में जहां जहां से विसर्जन जुलूस गुजरेंगे, वहां पेड़ों की छंटाई का काम जारी है. ताकि पेड़ों की डाल से किसी भी तरह का अवरोध ना पैदा हो.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शहर का बनेगा डिजिटल जोनल प्लान, मास्टर प्लान की खामियों को दुरुस्त कर दी जाएगी मंजूरी
नदी घाट की साफ सफाई करने का निर्देश
बैठक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वह साफ-सफाई के काम में पूरी तरह लग जाएं. नदी घाट की साफ-सफाई करना शुरू कर दें. साथ ही विसर्जन से 2 दिन पहले युद्ध स्तर पर घाटों की सफाई की जाए. विशेष पदाधिकारी ने कहा कि जनता को बेहतर नागरिक सुविधा देना जेएनएसी की प्राथमिकता है.


