जमुई: मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 सदस्य बीमार, भर्ती

Jamui :  जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 10 सदस्य जंगली मशरूम की सब्जी खाने के बाद बीमार पड़ गए. यह मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड के बिशनपुर गांव का है. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

 

समय पर इलाज मिलने की वजह से सभी सुरक्षित 

जानकारी के मुताबिक, बच्चे  मंगलवार की शाम जंगल से मशरूम तोड़ कर लाए थे. जिसे सभी ने खाया. खाना खाने के कुछ समय बाद ही सभी को उल्टी और चक्कर आने लगे. परिजनों ने आनन-फानन में सभी को लक्ष्मीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. राहत की बात यह है कि समय पर इलाज मिलने से सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

 

ये लोग मशरुम खाकर हुए बीमार 

बीमार पड़े लोगों में पूजा कुमारी (20), बबलू कुमार (10), कृष्ण कुमार (25), करिश्मा देवी (20), चंचला देवी (30), धारो यादव (14), कविता कुमारी (16), गुड़िया देवी (18), रसल यादव (60) और पातो कुमारी (4) शामिल हैं. इन सभी ने वही मशरूम खाया था जिसे जंगल से लाया गया था.

 

जहरीली मशरुम खाने से बिगड़ी तबीयत 

सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि जंगलों में उगने वाले मशरूम प्रायः विषैले होते हैं और सामान्य लोगों के लिए उनमें से खाने योग्य मशरूम की पहचान कर पाना बेहद कठिन होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अज्ञात जंगली मशरूम का सेवन बिल्कुल न करें, क्योंकि यह जानलेवा भी हो सकता है.