New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आठ दिवसीय बहुप्रतीक्षित विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं, जिसके तहत वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील, नामीबिया सहित पांच देशों का दौरा करेंगे. यह पिछले एक दशक में उनकी सबसे लंबी राजनयिक यात्रा मानी जा रही है. यह यात्रा 9 जुलाई को संपन्न होगी.
17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे पीएम
इस यात्रा का उद्देश्य भारत के उभरते वैश्विक नेतृत्व को सुदृढ़ करते हुए ग्लोबल साउथ के देशों के साथ रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे, जो ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जा रहा है.
घाना : तीन दशक बाद किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा
2-3 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी घाना की यात्रा पर रहेंगे. यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है, जो दोनों देशों के गहरे ऐतिहासिक संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है. राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा की मेजबानी में प्रधानमंत्री प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे. द्विपक्षीय चर्चाओं में कृषि, रक्षा, वैक्सीन विकास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और महत्वपूर्ण खनिजों पर फोकस रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे और स्थानीय भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर की उम्मीद है.
त्रिनिदाद और टोबैगो : भारतीय पीएम की पहली द्विपक्षीय यात्रा
3-4 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा करेंगे, जो भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है. 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. यहां प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात कर ऊर्जा, डिजिटल तकनीक, फार्मा और कृषि में सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे. वे संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे और एक विशाल प्रवासी सम्मेलन में भाग लेंगे.
अर्जेंटीना : रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा
4-5 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचेंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 57 वर्षों में पहली यात्रा होगी. राष्ट्रपति जेवियर माइली के आमंत्रण पर हो रही यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को नया आयाम देगी. वार्ता के प्रमुख विषय ऊर्जा सुरक्षा, रक्षा विनिर्माण, अंतरिक्ष सहयोग, डिजिटल नवाचार और दुर्लभ खनिज संसाधन होंगे. दोनों देश व्यापार और निवेश के नए अवसर तलाशने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
ब्राजील : BRICS मंच से वैश्विक नेतृत्व
5-8 जुलाई तक प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में रहेंगे, जहां वे 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. ब्रिक्स बैठक का एजेंडा वैश्विक शासन सुधार, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगा. प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी, खासकर जब भारत 2026 में BRICS की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है.
नामीबिया : ऐतिहासिक संबंधों का पुनर्निर्माण
9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया का दौरा करेंगे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 27 वर्षों में पहली यात्रा है. राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ प्रधानमंत्री मोदी खनिज संसाधनों, फार्मा, कृषि और डिजिटल भुगतान प्रणाली (UPI) को लेकर समझौते कर सकते हैं.