बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप
दूसरी ओर झारखंड सरकार द्वारा की गयी इस कार्रवाई को लेकर विधायक ललन कुमार के छोटे भाई व सचिव आलोक पासवान ने कहा कि मेहरमा सीओ ने जबरन ये कार्रवाई की है. इसे लेकर विधायक को पूर्व में कोई नोटिस भी नहीं दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – बिहारः">https://lagatar.in/presidential-election-jdu-announces-support-for-nda-candidate-draupadi-murmu/">बिहारःराष्ट्रपति चुनाव, जेडीयू ने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया ऐलान
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पीरपैंती विधायक ललन कुमार का एक मकान बांका के बाराहाट में है. यह झारखंड के बॉर्डर एरिया में पड़ता है. इसी मकान से सटे एक सेल्टर का विवाद चल रहा था. झारखंड हाईकोर्ट से जारी आदेश के आलोक में बुधवार को कार्रवाई की गयी और विवादित हिस्से को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जमीन के पीछे रहने वाले लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो, इसे देखते हुए ये कार्रवाई की गयी है.जगह बिहार और झारखंड की सीमा पर है
पीरपैंती विधायक ललन कुमार के मकान के पीछे के जिस विवादित हिस्से को गिराया गया है. उसे लेकर विवाद चल रहा था. वहां रहने वाले लोगों ने अपनी जमीन व मकान तक जाने के लिए सड़क की मांग करीब एक साल पहले ही झारखंड सरकार से की थी. यह जगह बिहार और झारखंड की सीमा पर है. विधायक का आवास बिहार के सीमा क्षेत्र में आता है. लेकिन उसके दक्षिणी भाग में उनके मकान का से सटे सेल्टर नुमा एक आवास विवाद में था. बुधवार को मेहरमा के सीओ सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचे और कार्रवाई की गयी. इसे भी पढ़ें – द्रौपदी">https://lagatar.in/these-are-the-same-leaders-who-congratulate-draupadi-murmu-who-did-not-even-go-to-give-her-a-courtesy-farewell/">द्रौपदीमुर्मू को बधाई देने वाले ये वही नेता हैं, जो उन्हें शिष्टाचार विदाई तक देने नहीं गये थे [wpse_comments_template]