झामुमो संथाल परगना को पश्चिम बंगाल की तरह करना चाहती है बर्बादः भाजपा

Ranchi: भाजपा प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने कहा है कि झामुमो पूरे संथाल परगना को पश्चिम बंगाल की तरह तुष्टीकरण में बर्बाद करना चाहती है. झामुमो अपनी खिसकती जमीन और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ते आक्रोश से हताश और निराश है. झामुमो शहीदों के वंशजों का सम्मान नहीं करती है और उन्हें प्यादा समझती है.


गाय बथान और गोपीनाथपुर की घटना का डायरेक्टर कौन


झामुमो बताए कि गाय बथान और गोपीनाथपुर में आदिवासी परिवारों के साथ घटी घटना के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कौन हैं? झामुमो बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर कार्ड बनाए जा रहे हैं.


झारखंड को बर्बाद होते नहीं देख सकती भाजपा


भाजपा झारखंड को बर्बाद होते नहीं देख सकती और हेमंत सरकार के खिलाफ उठे जनाक्रोश को दिशा देगी. संथाल परगना झामुमो की जागीर नहीं है और भाजपा इसके लिए लड़ाई लड़ेगी.