जोस बटलर ने रचा इतिहास, टी20 में 13000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज बने

London: जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने हाल ही में वाइटैलिटी ब्लास्ट 2025 के एक मुकाबले में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ 13,000 रन का आंकड़ा पार किया.

 

यह मुकाबला गुरुवार को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया, जहां बटलर ने 46  गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को पहली पारी में 174 रन तक पहुंचाया.

 

इस मुकाबले में फिल साल्ट ने 42 रन बनाए, जबकि कीटन जेनिंग्स सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए. बटलर ने आकर पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टी20 फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ी हैं.

 

इस पारी में बटलर ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते लंकाशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए. जवाब में यॉर्कशायर की टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई और लंकाशायर ने 21 रनों से जीत दर्ज की.

 

बटलर टी20 क्रिकेट में 13,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. 2009 से अब तक उन्होंने 457 टी20 मुकाबलों की 431 पारियों में 35.74 की औसत और 145.97 की स्ट्राइक रेट से 13046 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं.

 

वहीं इंग्लैंड की ओर से यह मुकाम एलेक्स हेल्स ने हासिल किया था, जिन्होंने 13814 रन बनाए हैं. हेल्स ने अब तक 503 टी20 मैचों में 29.90 की औसत से ये रन बनाए हैं, जिनमें सात शतक और 87 अर्धशतक शामिल हैं.