करण कुंद्रा - तेजस्वी प्रकाश ब्रेकअप की अफवाहों पर एक्टर का करारा जवाब, शेयर किया पोस्ट

 
Lagatar desk :  एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस 15 के दौरान हुई थी, और तभी से दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं.हाल ही में कुछ यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया गया कि करण और तेजस्वी के रिश्ते में दरार आ गई है. इसा बीच करण कुंद्रा इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. 


हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई यूट्यूब थंबनेल के स्क्रीनशॉट शेयर कि इनमें तेजस्वी प्रकाश के साथ उनके रिश्ते को फेक  बताया गया और आरोप लगाया गया कि उन्होंने अतीत में एक को-स्टार को गाली दी थी और थप्पड़ मारा था. ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभ चिंतकों पर दाल गल नहीं रही तुम्हारी

 

 

 

 

बोले- गो फंड मी स्थापिक करने पर विचार कर रहा हूं


करण कुंद्रा ने एक्स पर भी कई नेटिजन्स को जवाब दिए हैं. एक को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा है, इन लोगों के लिए एक गो फंड मी स्थापित करने के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि बेचारे कम बजट वाले पेजों को ही भुगतान कर रहे हैं #दुखद करण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे कुकिंग-रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके पार्टनर एल्विश यादव हैं.पैसे के लिए झूठी खबरें फैला रहे हैं. करण ने कहा, सुधार ये मीडिया पेज नहीं हैं.ये पेज पैसे के लिए ऐसा करते हैं.

 

Uploaded Image

 


बोले- 'ये मीडिया पेज नहीं


करण कुंद्रा का कहना है कि उनके खिलाफ चल रहीं ऐसी खबरें पेड हैं. इसके अलावा एक्स पर कुछ नेटिजन्स को जवाब देते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसी खबरें प्रसारित करने वाले मीडिया पेज नहीं हैं, बल्कि ये यूट्यूब चैनल हैं, जो सिर्फ पैसे के लिए झूठी खबरें फैला रहे हैं. करण कुंद्रा ने कहा, 'ये मीडिया पेज नहीं हैं. ये पेज पैसे के लिए ऐसा करते हैं'.