कोडरमा में लालू और चतरा में तेजस्वी गरजे, कहा - बीजेपी को उखाड़ कर फेंके

Koderma: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को पुराने अंदाज में दिखे. लालू ने कोडरमा में राजद उम्मीदवार सुभाष यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पुराने अंदाज में कहा कि भाजपा को उखाड़ फेंकना है. पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि सुबह में हेलीकॉप्टर देखकर डर गया. इस लिए सड़क मार्ग से ही आ गए. उन्होंने लोगों से सुभाष यादव को विजयी बनाने की अपील की. वहीं चतरा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी आपके हाथ में तलवार देना चाहती है. हम आपके हाथ में कलम देना चाहते हैं. ये मामूली चुनाव नहीं है. देश के संविधान को बचाने का चुनाव है. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/cms-taunt-on-bjp-these-people-break-homes-parties-and-society/">सीएम

का भाजपा पर तंज, ये लोग घर, पार्टी और समाज तोड़ता है

बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है. आदिवासी सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. हम पर भी केस है. आए दिन समन करता है. पूछताछ के लिए बुलाता है. इसी तरह लालू जी को जेल भेजा गया. सोचा कि लालू जी डर जाएंगे. भगवान कृष्ण का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा तो जन्म ही जेल में हुआ. राजद एक ऐसा पार्टी है, जो आज तक बीजेपी के सामने नहीं झुकी है. इसे भी पढ़ें -पेपर">https://lagatar.in/paper-and-recruitment-leak-mafia-will-be-brought-to-book-pm/">पेपर

और भर्ती लीक माफियाओं को पताल से ढ़ूंढ़ा जाएगाः पीएम
[wpse_comments_template]