Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. रविवार को चंदनक्यारी में बीजेपी उम्मीदवार अमर बाउरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेपर लीक और भर्ती माफियायों को पाताल से ढ़ूंढ़ कर जेल के हवाले किया जाएगा. कांग्रेस, जेएमएम की चौकड़ी ने नया खेल शुरू किया है. ये सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – बटेंगे तो कटेंगे… का नारा यूपी-झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं…अजीत पवार योगी पर बरसे
कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी विरोधी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा एससी-एसटी और ओबीसी विरोधी रही है. जब तक ओबीसी समाज बिखरा रहा, तब तक कांग्रेस ने बांटों और राज छीनों के सिद्धांत पर केंद्र में सरकार बनाती रही. 1990 में ओबीसी समाज को आरक्षण मिला. जब ओबीसी का संख्या बल एक साथ जुट गया, उसके बाद से आज तक कांग्रेस लोकसभा में 250 सीटें नहीं जीत पाई.
ओबीसी की ताकत को तोड़ना चाहती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी की ताकत को तोड़ना चाहती है. इसे तोड़कर सैकड़ों अलग-अलग जातियों में बांटना चाहती है. अगर ये टूट गए तो आपकी आवाज कमजोर हो जाएगी. इसलिए हमेशा याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.
370 की दीवार को जमीन में दफन कर दिया
पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंक के दौर में हमने कई जवानों को खोया है. इसका बहुत बड़ा कारण 370 की दीवार थी. इस दीवार को जमीन में दफन कर दिया. आपलोगों के सहयोग से झारखंड में भाजपा घुसपैठियों पर लगाम लगाएगी.
झारखंड में चल रही है भाजपा की प्रचंड आंधी
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की प्रचंड आंधी चल रही है. छोटानागपुर का ये फटार कह रहा है रोटी, बेटी और माटी की पुकार और झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार. हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड को संवारेंगे.
पिछले 10 साल में झारखंड को तीन लाख करोड़ से अधिक दिया
मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय केंद्र ने झारखंड को लगभग 80 हजार करोड़ रुपए दिया. 2014 के बाद से केंद्र सरकार ने झारखंड को तीन लाख करोड़ से अधिक दिए. जेएमएम – कांग्रेस की सरकार ने लोगों का हक छीन लिया. यहां लोग मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं. इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं. नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. ये पैसा आपके हक का पैसा है.
हवा का रूख साफ है
पीएम ने कहा कि हवा का रूख साफ है.सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे. केंद्र सरकार का काफी पैसा ऐसा होता है, जो बिना सरकार के दखल के राज्यों में खर्च होता है. पहले तो उसमें से भी कटकी-बटकी चलती थी. चारों तरफ लूट करने वाले बैठे हैं. इसलिए हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने होनहार युवाओं का भविष्य मिट्टी में मिला दिया, उनके सारे मनसूबे को मोदी चकनाचूर कर रख देगा.
अब पाइप से सस्ती गैर घरों में पहुंचेगी
पीएम ने कहा कि अब पाइप से सस्ती गैस घरों में पहुंचेगी. बोकारो के अंकुर गैस पाइप लाइन से 11 जिलों को लाभ होने वाला है. भाजपा की सरकार बनते ही पाइप लाइन से सस्ती गैर पहुंचाई जाएगी. इसे पूरे झारखंड में लागू किया जाएगा.
बिजली बिल जीरो करने का भी हो रहा काम
पीएम ने कहा कि बिजली बिल जीरो करने का काम हो रहा है. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना देशभर में शुरू हो चुकी है. आप अपने घर में सोलर पैनल लगाएंगे. हर घर को 75 से 80 हजार रुपए का खर्च सोलर पैनल लगाने के लिए मिलेगा. अपने घर में ही 300 यूनिट बिजली का उत्पादन कीजिए. ज्यादा उत्पादन होने पर सरकार आपसे बिजली खरीदेगी.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश : अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन को लेकर युनूस सरकार ने सड़कों पर सेना उतारी
Leave a Reply