: कुड़मी समाज का कोटशिला स्टेशन पर प्रदर्शन शुरू
“पैसे दें नहीं तो जान हाथ से धोना पड़ेगा”
पर्चा में यह भी लिखा गया है कि उपरोक्त कोई भी व्यक्ति होशियारी ना दिखाए. अन्यथा परिवार समेत जान से हाथ धोना पड़ेगा. पर्चा में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त मुआवजा पानेवाले व्यक्ति चार दिनों के भीतर पैसा का इंतजाम कर लें. कभी भी उनसे पैसा की मांग की जा सकती है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहें. पर्चा सामलाल के नाम से जारी किया गया है और कम्प्यूटर से टाइप किया हुआ है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. वहीं विस्थापितों में दहशत व्याप्त है. इस संदर्भ में डीवीसी कर्मियों ने अनभिज्ञता जाहिर की है. इसे भी पढ़ें :सिब्बल">https://lagatar.in/sibal-attacks-pm-every-day-said-about-modis-dynastic-remarks-bjp-does-politics-of-convenience/">सिब्बलहर दिन हो रहे पीएम पर हमलावर, मोदी की वंशवादी टिप्पणी को लेकर कहा, सुविधा की राजनीति करती है भाजपा [wpse_comments_template]