: मसीही समाज ने श्रद्धा से मनाया ईस्टर, कब्र पर जलाई मोमबत्ती

जमशेदपुर : कुड़मी समाज का कोटशिला स्टेशन पर प्रदर्शन शुरू

Jamshedpur (Rohit Kumar) : कुड़मी जाति को एसटी में शमिल करने को लेकर कुड़मी समाज द्वारा पांच दिनों से पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया जिले के कुस्तौर और खड़गपुर के खेमासुली स्टेशन पर प्रदर्शन किया जा रहा था. राज्य सरकार से वार्तालाप के आश्वासन के बाद आंदोलन के पांचवे दिन रविवार की दोपहर 12.30 बजे कुड़मी समाज कुस्तौर स्टेशन से हट गया था. इस आंदोलन के खत्म होने के बाद रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें बताया गया कि 5 अप्रैल की सुबह 5 बजे से जारी यह आंदोलन रविवार की दोपहर 12.30 बजे समाप्त हो गया है. अब इस रूट में ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-christian-society-celebrated-easter-with-devotion-lit-candles-on-the-grave/">मनोहरपुर
: मसीही समाज ने श्रद्धा से मनाया ईस्टर, कब्र पर जलाई मोमबत्ती
: मसीही समाज ने श्रद्धा से मनाया ईस्टर, कब्र पर जलाई मोमबत्ती