Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना की पुलिस ने एक घर से प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. मांस की बिक्री की जा रही थी, तभी पुलिस ने छापामारी कर मांस जब्त कर लिया. मांस बेचने वाला भागने में सफल रहा. घटना सोमवार शाम की है. पलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अमवांटोली पंचायत में एक घर में प्रतिबंधित मांस की ब्रिकी की जा रही है. थाना प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख प्रतिबंधित मांस बेचने वाला घर में ताला लगाकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया.
अंचल अधिकारी संतोष कुमार बैठा की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. घर से करीब 53 किलो प्रतिबंधित मांस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, चाकू और एक स्कूटी बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अमवांटोली निवासी जावेद अंसारी उर्फ कैफ अंसारी (पिता जुबेर अंसारी) के घर प्रतिबंधित मांस बिक्री करने की सूचना प्राप्तस हुई थी. पशु चिकित्सक डॉ मयानंद मोरया से प्रतिबंधित मांस की पुष्टि कराई गई. थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर फरार अभियुक्त व उसके सहयोगी की तलाश में छापामारी की जा रही है.