लातेहार :  11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर मवेशियों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Latehar :  जिले के हेरहंज प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बाजारटांड पंचायत भवन के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तार अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह मवेशी किसान उमेश यादव की है.

 

किसान को तीन लाख का हुआ नुकसान

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर मरने वाले मवेशियों में दो भैंस, दो भैंस के बच्चे, एक काड़ा और एक बड़ी नस्ल की दुधारू गाय शामिल हैं. इस हादसे से उमेश यादव को लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. उमेश यादव पशुपालन से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. लेकिन इस हादसे के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. 

 

बिजली विभाग के खिलाफ जाहिर की नाराजगी

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तुरंत मुआवजे की मांग की.  घटना की सूचना पाकर पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान को सांत्वना दी. 

 

बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि क्षेत्र में कई जगह तार लटक रहे हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली. आखिरकार उसी लापरवाही की कीमत उमेश यादव के बेजुबान मवेशियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.