Latehar : लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में सांप काटने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के शनि उरांव ( पिता सुले उरांव) अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया, जिससे वह अचेत हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर बालूमाथ सीएचसी पहुंचे. डॉ अलीशा टोप्पो ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, किशोर का शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया गया. मौत की खबर मिलते ही गांव में माता छा गया. परिजनों का रो-रोंकर बुरा हाल था.