बिहार में वज्रपात का कहर : 9 की मौत, कई घायल, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

Patna :  बिहार में रविवार 13 जुलाई को मौसम कहर बनकर टूटा. राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. सबसे ज्यादा नुकसान बांका जिले में हुआ, जहां वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की जान चली गई. मरने वालों में किसान, कांवरिया, पशुपालक और स्कूली बच्चे शामिल हैं. 

 

बांका में चार की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा

बांका जिले में वज्रपात की चार अलग-अलग घटनाएं हुईं. अमरपुर के बाजा गांव में खेत में धान की रोपाई कर रहे अनिल यादव (50) ठनके की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं फुल्लीडुमर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सुलेखा देवी की जान चली गई. इसके अलावा बांका थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय करीना कुमारी और बेलहर के चैती गांव में पशुपालक विजय यादव (52) की बिजली की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बेलहर के विष्णुनगर में खेत में काम कर रहे सिकंदर पंडित (48) आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए. 

 

गया में बाइक सवारों पर गिरी बिजली

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई. जबकि साथ में मौजूद एक युवक वकील मांझी गंभीर रूप से झुलस गया. मृतक की पहचान विकेश कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है. वहीं वकील मांझी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं गया जिले के अतरी प्रखंड के तहबल बिगहा गांव में खेत में काम कर रहे रूपलाल यादव (60) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई. 

 

पटना और वैशाली में भी वज्रपात से गई जान, बांका में कांवरिया झुलसा

पटना जिले के मोकामा में किसान पोख नारायण महतो की वज्रपात से मौत हो गई. वहीं पंडारक क्षेत्र में ठनका गिरने से एक भैंस की भी जान चली गई. वैशाली जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. यहां बिदुपुर प्रखंड के चकमसूद गांव में पेड़ के नीचे खड़ी दो किशोरियों पर आकाशीय बिजली गिर गई. मुस्कान कुमारी (14) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अंकिता कुमारी (11) गंभीर रूप से झुलस गई. सीवान जिले के बंटी कुमार (12), जो कांवर यात्रा पर निकले थे, बांका जिले के कांवरिया पथ पर वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गए.

 

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गांगेय पश्चिम बंगाल और झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय होने के कारण बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है.आईएमडी ने 15 जुलाई को जमुई और नवादा में वज्रपात और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 16 जुलाई से मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खुले मैदान, ऊंचे स्थान या पेड़ों के नीचे जाने से बचें और सतर्कता बरतें.