Chapra: झारखंड के हजारीबाग जेल में बंद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह अपने छोटे भाई दीनानाथ सिंह के साथ मशरक पहुंचे हैं. उन्हें पैरोल पर शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जेल से छुट्टी मिली है. आपको बता दें कि अशोक सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद व उनके भाई सजायाफ्ता हैं और हजारीबाग जेल में बन्द हैं. और शादी समारोह में शिरकत करने के लिए बुधवार देर शाम पैरोल पर घर पहुंचे. अपने चहेते नेता से मिलने के लिए सुबह से ही लोगों की यहां लाइन लग गई. हालांकि लोगों ने यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन किया.
वहीं शादी की तैयारी में जुटे परिवार और समाज के लोगों में खुशी का माहौल है. गुरुवार की सुबह पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने अपने अनुज दीनानाथ सिंह, छोटे भाई विधायक केदारनाथ सिंह, मदन सिंह, अपने पुत्र पूर्व विधायक रणधीर सिंह, भतीजे युवराज सुधीर सहित समर्थकों से मिलते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत शादी की तैयारी का जायजा लिया. आपको बता दें कि प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह के बेटे अभिषेक सिंह उर्फ टुटु का तिलक समारोह 9 मई और विवाह 14 मई को है.