Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात में संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों को लेकर गंभीर व प्रभावशाली बातचीत हुई. मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ अंसारी की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. पार्टी को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. राहुल गांधी स्वयं उनके कार्यों पर नजर रखे हुए हैं. आने वाले समय में उन्हें और बड़ी जfम्मेदारी मिल सकती है. भाजपा से डरने की जरूरत नहीं है, पूरी पार्टी उनके साथ है.
स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभागों की प्रगति रिपोर्ट सौंपी
डॉ अंसारी ने झारखंड में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभागों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी और राज्य में हो रहे बदलावों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कैसे स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए वह दिन-रात जुटे हुए हैं और जमीनी स्तर पर उसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं.
संगठनात्मक गतिविधियों पर जोर
डॉ अंसारी ने संगठनात्मक गतिविधियों पर भी बात की और कहा कि वह केवल विभागीय कार्यों तक सीमित नहीं हैं. संगठन को भी मजबूत करने में लगे हुए हैं और जिलों के लगातार दौरे कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत कर रहे हैं और संगठन को सक्रिय बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. डॉ अंसारी ने अपने उस फैसले का भी जिक्र किया जिसमें अस्पतालों को मृतक के शव को रोकने से मना किया गया था. यह फैसला पहले झारखंड में लागू हुआ और अब भाजपा शासित असम ने भी उसे अपनाया है. डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड से जो शुरुआत हुई, उसकी गूंज अब देशभर में सुनाई दे रही है.