गैर-जवाबदेह और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस

Ranchi : देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा को घेरने में कांग्रेस पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. धरना- प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार की गलत नीतियों को उजागर कर रही है. इस कड़ी में बुधवार को एआईसीसी प्रवक्ता मोहन प्रकाश रांची पहुंचे. उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित किया. कहा कि देश इस समय बढ़ती महंगाई और वित्तीय कुप्रबंधन की दौर से गुजर रहा है. आज हालत यह है कि केंद्र की सरकार आम लोगों की जेब लूट रही है. यूपीए काल में भी महंगाई बढ़ी थी. लेकिन जब बढ़ती है, तो एक-दो माह बाद सरकार हस्तक्षेप कर आम जनता को राहत दिलाने का काम करती है. इसके उलट मोदी सरकार गैर-जवाबदेह और अपारदर्शी सरकार है. भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि डेढ़ साल से खाने का तेल 200 रुपये लीटर क्यों चल रहा है. विश्व में तेल का दाम घट रहा है और हिंदुस्तान में सैकड़ा क्यों पार कर रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/book-on-the-life-of-birsa-birsa-munda-janjatiye-nayak-released-in-delhi/">दिल्ली

में बिरसा के जीवन पर आधारित पुस्तक बिरसा मुंडा “जनजातीय नायक” का विमोचन

चहेते जमाखोरों और मुनाफाखोरों को छूट

मोहन प्रकाश ने कहा कि अगर 10 रुपये का सामान 12 या 15 रुपये में बिक रहा है, तो इसे महंगाई कहेंगे. लेकिन इसी कीमत का सामान अगर 30 या 50 रुपये में मिले, तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे. मोदी सरकार ने आज अपने चहेते जमाखोरों और मुनाफाखोरों को आम लोगों को लूटने का काम दिया हुआ है.

हवाईअड्डों में प्रवेश शुल्क काफी बढ़ा है

सरकारी संस्थानों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों बेचने पर भी उन्होंने सवाल उठाया. कहा, निजी सेक्टरों के हाथों में जाने के बाद प्लेटफॉर्म और हवाईअड्डों में प्रवेश शुल्क काफी बढ़ा है. अब बाहर की जमीनों को भी प्राइवेट सेक्टरों को बेचा जा रहा है. प्राइवेट कंपनियों को बढ़ावा देने का ही हश्र है कि आज मुंद्रा पोर्ट पर 21000 करोड़ रुपये का हीरोइन कस्टम द्वारा पकड़ा गया. मोदी सरकार का अपने चहेते दोस्तों पर कृपा कितनी है, इसे आप इससे समझ सकते हैं कि गौतम अडाणी का 12,770 करोड़ रुपये का माफ कर दिया गया.

गरीबों को मुफ्त अनाज देने की पहल एक झुनझना

गरीबों को मुफ्त अनाज देने की पहल को एक झुनझना बताते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कांग्रेस नेतृत्ववाली यूपीए सरकार की ही देन है. इसमें कांग्रेस गरीबों को 1 रुपये में गेहूं और 2 रुपये किलो चावल गरीबों को देने का काम किया. कांग्रेस ने बिना किसी भेदभाव के भाजपा शासित राज्यों को इसे देकर दिखाया. कांग्रेस ने हमेशा मध्यम वर्ग को सब्सिडी देने का काम किया. पर कभी भी देश की अर्थव्यवस्था कमजोर नहीं हुई. इसे भी पढ़ें - असिस्टेंट">https://lagatar.in/assistant-engineer-exam-whether-the-benefit-of-reservation-has-been-given-in-pt-or-not-hc-seeks-reply-from-jpsc/">असिस्टेंट

इंजिनयर परीक्षा : PT में आरक्षण का लाभ दिया गया है या नहीं, HC ने JPSC से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]