Ranchi: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने रेलवे बोर्ड के ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट के नए सदस्य का पदभार ग्रहण कर लिया है. उनकी जगह पर विद्याभूषण दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. मौजूदा समय में विद्याभूषण ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनरल मैनेजर हैं. जानकारी के मुताबिक नए महाप्रबंधक बनने तक वह दक्षिण पूर्व रेलवे का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे.
संजय कुमार मोहंती आईआरटीएस 1984 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने रेलवे के कई विभागों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक परिवहन ने कार्यपालक निदेशक, ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरीय उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी तथा खुरदा रोड रेल मंडल में डीआरएम का पद भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा मोहंती ने मुंबई, नागपुर, झांसी और कोंकण रेलवे मे भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनकी कई योजनाएं आज भी रेल महकमों में याद की जाती है.