पैन इंडिया फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का नया प्रोमो रिलीज,शुरू हुई धर्म की महायात्रा

Lagatar desk : महावतार नरसिम्हा  के मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का नया प्रोमो ‘प्रह्लाद महाराज’ रिलीज़ किया है, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये पूरी फ्रेंचाइज़ अगले दस सालों तक चलेगी और भगवान विष्णु के सात दिव्य अवतारों की कहानी बताएगी जिसमें महावतार नरसिम्हा (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035), और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) एक नाम शामिल है.

 

 

 

अब मेकर्स ने महावतार नरसिंह से एक नया प्रह्लाद महाराज प्रोमो रिलीज़ किया है, जो फिल्म की रोमांचक कहानी की एक झलक देता है. इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा – राजकुमार बनकर जन्मे, संत के रूप में पूजे गए. प्रह्लाद महाराज – अंधकार के समय में भक्ति की अमर ज्योति. धर्म की विजय की शुरुआत हो चुकी है .25 जुलाई से #MahavatarNarsimha सिनेमाघरों में होगी रिलीज 3D में करें इसका अनुभव

 

 

 


प्रह्लाद महाराज प्रोमो आस्था और साहस की अमर कथा


रिलीज़ किए गए प्रोमो में प्रह्लाद महाराज को एक राजकुमार से संत के रूप में दिखाया गया है. उनकी भक्ति, साहस और अडिग आस्था को जिस तरह एनिमेशन के ज़रिये पेश किया गया है, वह दर्शकों को रोमांचित कर रहा है.मेकर्स ने प्रोमो के साथ एक शक्तिशाली संदेश लिखा है.राजकुमार बनकर जन्मे, संत के रूप में पूजे गए – प्रह्लाद महाराज. अंधकार के समय में भक्ति की अमर ज्योति. धर्म की विजय की शुरुआत हो चुकी है.

 

3D में होगी रिलीज


महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई 2025 को 3D फॉर्मेट में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. एनिमेशन क्वालिटी, साउंड डिज़ाइन और कथावाचन का स्तर इस फिल्म को एक ऐतिहासिक सिनेमाई अनुभव बनाने जा रहा है.