Ranchi : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कई योजनाओं का पैसा केंद्र सरकार ने रोक रखा है. नकारात्मक सहयोग है, अपना अंशदान नहीं दे रहा. इसके चलते वृद्धा पेंशन जैसी कई योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. भाजपा लोगों के बीच दुष्प्रचार करती है कि झारखंड सरकार लोगों को पैसा नहीं दे रही है. वे सोमवार को कांग्रेस भवन में लगे जनता दबरबार के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
सरकारी कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी, जनता का काम समय पर अधिकारियों को करना होगा. संभव है तो काम कीजिए नहीं तो जनता को बता दीजिए कि यह कार्य नहीं हो सकता.
जनता को बेवजह कार्यालय और अधिकारियों का चक्कर लगवाना बंद करना होगा. हम त्वरित परिणाम पर विश्वास करते हैं. पूर्ववर्ती सरकार की कार्यशैली-कार्य संस्कृति में अधिकारियों को बदलाव लाना होगा. हम जनता के लिए आए हैं,जनता का काम होगा. अधिकारियों को टालमटोल की नीति बदलनी होगी.
साकारात्मक संदेश जा रहाः केशव महतो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस परिपाटी के आरंभ होने से जनता के बीच सकारात्मक संदेश जा रहा है. लोग सरकार के पक्ष में स्पष्ट राय रख रहे हैं. जनता समझ रही है कि सरकार समस्याओं को धरातल पर समाधान करने के लिए कार्रवाई कर रही है.
जनता दरबार में आए 49 मामले
वित्त मंत्री के जनता दरबार में कुल 49 मामले वित्त मंत्री के समक्ष आये, जिसमें बिजली विभाग, सड़क निर्माण, जमीन संबंधी, तालाब जीर्णोद्धार-निर्माण, अबुआ आवास सहित अन्य मामले शामिल थे. वित्त मंत्री ने समस्याओं को सुनने के क्रम में सीधे अधिकारियों से समस्याओं के संदर्भ में बात की और समस्याओं का समाधान त्वरित एवं समयबद्ध करने को कहा.
भू अर्जन मामले में तत्काल कार्रवाई
एक भू अर्जन मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि एनएचएआई द्वारा जमीन का अधिकग्रहण किया गया था. वित्त मंत्री ने रांची जिला भू अर्जन पदाधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी मांगी, लेकिन पदाधिकारी ने मामले को अपने अधिकार क्षेत्र का न होने की जानकारी दी. वित्त मंत्री ने तत्काल इस मामले की जानकारी भू राजस्व सचिव को दी, जिन्होंने तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही.